Homeराजस्थानअलवरभवानी मंडी और मिश्रौली थाना पुलिस टीम ने झीझनी गांव में ड्रग्स...

भवानी मंडी और मिश्रौली थाना पुलिस टीम ने झीझनी गांव में ड्रग्स का कारखाना पकड़ा

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/  भवानी मंडी. भवानी मंडी एवं मिश्रौली पुलिस थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाने पर लगभग 2 किलो एमडीएम के अलावा 130 लीटर केमिकल सहित ड्रग्स जप्त की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड रुपए है ड्रग्स के गोरख धंधे में लिफ्त तीन अभियुक्त नामदज तीनों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. कहते हैं कि सेना का सेनापति जब मजबूत होता है तो सेना अपने आप मजबूत हो जाती है झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक पद पर जब से अमित कुमार ने काम संभाला है तब से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है अपराधियों के सभी अवैध धंधों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है लगातार कार्रवाई के चलते आज फिर भवानी मंडी और मिश्रौली पुलिस ने ड्रग्स के अवैध धंधे पर बड़ी चोट करते हुए एक बड़ा कारखाना पकड़ने में सफलता प्राप्त की पूरी जानकारी देते हुए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान में अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई करने हेतु जिले के सभी थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर अपराधियों की घर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अंतर्गत पुलिस थाना मिश्रौली और पुलिस थाना भवानी मंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाने के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निर्माण की कच्ची सामग्री एवं व्यापक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने में सफलता अर्जित की जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कि आज भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आमलिया खेड़ा गांव में मादक पदार्थ निर्माण का कारखाना चल रहा है सूचना पर थाना मिश्रौली और भवानी मंडी की टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आमलिया का खेड़ा में गोपाल सिंह की टापरी में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम पाउडर एवं अवैध मादक पदार्थ निर्माण करने की सामग्री एवं उपकरण व केमिकल जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जप्त की जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा एवं भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा सूचना आकलन कर मूकबीर की सूचना पर माल मौज आमलिया खेड़ा में माल से अवैध पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाने के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निर्माण की कच्ची सामग्री एवं व्यापक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त करने में सफलता अर्जित की अवैध मादक पदार्थ निर्माण कारखाने में एमडीएम 545 ग्राम .अवैध मादक पदार्थ तरल 710 ग्राम. अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए नमी युक्त 580 ग्राम ..कांच की चार बोतल तरल पदार्थ से भरी हुई वजन 9 किलो 310 ग्राम. एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 10 किलो 920 ग्राम. एक नीला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 9 किलो 460 ग्राम .एक नीला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 33 किलो 190 ग्राम .एक प्लास्टिक का काला ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ भजन 15 किलो 330 ग्राम. एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई वजन 2 किलो 710 ग्राम. एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई वजन 3 किलो 45 ग्राम. एक प्लास्टिक का बड़ा कट्टा यूरिया से आधा भरा हुआ वजन 24 किलो 200 ग्राम संदिग्ध पाउडर पीस हुआ सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा में भरा हुआ वजन 20 किलो 695 ग्राम स्टील की थाली परात 5 नग. गैस की भट्टी मय रेगुलेटर 2 नग .गैस सिलेंडर एक .टोपिया व चम्मच दो नग. कांच की खाली बोतल केमिकल युक्त 12 नग. इलेक्ट्रिक कांटा एक नग और एयर डाई मशीन दो नग बरामद किए मादक पदार्थ की तस्करी तस्करी के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस टीम में भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार. मिश्रौली पुलिस थाना टीम में भगवान लाल सहायक उप निरीक्षक. हेड कांस्टेबल राजेश कुमार. कांस्टेबल मुकेश कुमार. हंसराज .शंभू दयाल रामनिवास .सुश्री संजू .सुश्री अंजू .सुश्री पिंकी कांस्टेबल चुरामन थाना भवानी मंडी से थानाधिकारी प्रमोद कुमार कांस्टेबल रवि दुबे तेजिंदर सिंह सुखदेव महेश कुमार अनिल कुमार विकास कुमार आदि शामिल थे भवानी मंडी डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की बरामद की इस प्रकरण में तीन आरोपियों नाम दर्ज किया गया जिनका गोपाल सिंह पुत्र मांगू सिंह निवासी आमलिया खेड़ा नरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी.झीन्झनी तथा दिनेश सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी निपानिया हाड़ा को नाम दर्ज किया गया इनमें से नरेंद्र सिंह तथा दिनेश सिंह के पिछला आपराधिक रिकार्ड भी रहा है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES