पुलिस वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में थे “ाामिल
अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में करीबन 19 माह से फरार थे
बालोतरा .स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस बालोतरा द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये दौराने गश्त व नाकाबन्दी के सरहद रमणिया पुलिस थाना सिवाना में अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई तीन स्कोर्पियो वाहन को दस्तयाब कर करीबन 13 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को जब्त कर 06 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया था। इस संबन्ध मंे पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया गया। बाद अनुसन्धान के मुलजिमानांे को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। इससे पूर्व उक्त प्रकरण में कुल 12 मुलजिमानांे को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीददार कृष्ण कुमार पुत्र बाबुलाल जाति जाट निवासी मुढों की ढाणी भोजासर पुलिस थाना बायतु व बाबुलाल पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी लुणाडा पुलिस थाना बायतु वक्त घटना अपनी गिरफ्तारी के भय से अपनी सकुनत से फरार हो गये थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर एक टीम गठित कर तकनिकी व आसूचना के आधार पर मुलजिम कृष्ण कुमार व बाबुलाल को दिनांक 17.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान कृश्ण कुमार व बाबुलाल से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसन्धान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. कृष्ण कुमार पुत्र बाबुलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी मुढो की ढाणी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा,
02. बाबुलाल पुत्र पोकरराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी लुणाडा पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
01. श्री ईमऱान खाँ उनि. पुलिस थाना सिवाना,
02. श्री आईदानराम हैडकानि. 634 पुलिस थाना सिवाना,
03. श्री मुनेश चन्द कानि. 1258 पुलिस थाना सिवाना,
04. श्री अशोक कुमार कानि. 1480 पुलिस थाना सिवाना।