अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर की विजयनगर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक मामले में करीब 1 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय अहीर उर्फ भूरा (38) पुत्र रमेशचंद अहीर निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला, मंगलवाड़, जिला चित्तौड़गढ़ है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी
के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को विजयनगर थाना पुलिस को भीलवाड़ा की ओर से एक कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ आने की सूचना मिली थी। इस पर 26 मील डेयरी के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी देखकर कार ड्राइवर वाहन को तेजी से भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन चालक एनएच-48 पर सथाना पुलिया के पास कार छोड़कर फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें 53.800 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में पहले आरोपी कैलाश सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों6 पर लगातार दबिश दी। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी मंगलवाड़ क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी से आगे की पूछताछ और अनुसंधान जारी है।


