पाटन। स्मार्ट हलचल/सीकर लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पाटन बस स्टैंड के डाबला रोड पर पप्पू गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, दलपतपुरा के नेतृत्व में कामरेड अमराराम की जीत की खुशी पर ढोल ताशे बजाकर लड्डू बांटे एवं खुशी मनाई। पप्पू गुर्जर ने बताया कि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को सीकर की जनता ने दो बार सांसद बनाया परंतु सरस्वती ने किसी भी किसान का कोई भला नहीं किया, अपितु 10 वर्षों तक तानाशाह शासक के रूप में कार्य किया। इस बार सीकर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के तहत कामरेड अमराराम को अपना उम्मीदवार बनाया गया, इस पर सीकर की जनता ने अमराराम को 72896 मतों से जीता कर संसद में भेजा है। अमराराम को कुल मत छह लाख 59 हजार 300 मत मिले हैं, वहीं सुमेधानंद सरस्वती को 5 लाख 86 हजार 404 मत प्राप्त हुए हैं। पप्पू गुर्जर ने यह भी बताया कि अमराराम गरीब, किसान, मजदूर लोगों के मसीहा है तथा सीकर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगे। क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी क्योंकि नीमकाथाना की जनता ने विधानसभा के चुनावों में एक बार फिर सुरेश मोदी को विधायक बनाया है। अमराराम संसद में मुद्दा उठाएंगे तो विधायक सुरेश मोदी विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे और क्षेत्र का विकास करवा कर सर्व समाज एवं किसानों के हित में कार्य करेंगे। एवं पाटन मेंन बस स्टैंड पर भी दिलीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में लड्डू बांटे गये। इस दौरान राजू शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजेश वाल्मीकि, कृष्ण कुमार सैनी, कानाराम सैनी, सत्यनारायण सैनी, रामकिशन सैनी, कालूराम सोनी, देवेंद्र सोनी,सरदार राम वर्मा, वीरेंद्र कौशिक, पहलाद राव योगी, शकील खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।