शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के डाबला कचरा ग्राम पंचायत के देवखेड़ा गांव में खेत पर बने फार्म पौंड में एक महिला की लाश तैरती हुई मिलने से सनसनी फैल गई।आस पड़ोसियों ने शाहपुरा पुलिस को सूचित किया।सूचना पर शाहपुरा थाने के उपनिरीक्षक बालकिशन,एसआई टोडरमल,हेड कांटेबल जितेंद, चालक किशनगोपाल खींची मौके पर पहुँचे।पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त माया पत्नी द्वारिका खारोल (22)वर्ष निवासी देवखेड़ा के रूप में हुई है।उपस्थित लोगों के सहयोग से शव को फार्म पौंड में भरे पानी से बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल शाहपुरा भिजवाया गया।इधर पुलिस ने मामले की सूचना मृतका के पीहर के परिजनों को दी।मृतिका का पीहर अजमेर जिले के सरवाड़ तहसील के मियां गांव है।परिजनों के आने के बाद बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।