भीलवाड़ा ।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी और हमीरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने 392 किलो 57 ग्राम डोडा चूरा बरामदगी के चर्चित मामले में फरार चल रहे वांछित व ईनामी तस्कर मनोहर विश्नोई निवासी दड़ी की ढाणी,जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।विदित हो कि विगत 10 अक्टूबर 2024 को थाना कारोई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में डोडा चूरा तस्करी कर गाड़रमाला-गुरलां रोड से ले जाया जा रहा है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की इस दौरान स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया तो तस्करों ने पुलिस जाप्ते पर गाड़ी चढ़ाने व फायरिंग करने का प्रयास करते हुए फरार हो गए।पीछा करने पर स्कॉर्पियो सोपुरा-गुरला तिराहे पर लावारिस हालत में खड़ी मिली।तलाशी लेने पर वाहन से 22 प्लास्टिक कट्टों में भरा 392 किलो 57 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और मुख्य आरोपी राकेश जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया था वहीं उसके साथी व कुख्यात तस्कर मनोहर विश्नोई की तलाश लगातार की जा रही थी।
पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की जिसमे डीएसटी के हैंड कांस्टेबल प्रतापराम, कांस्टेबल ऋषिकेश और अमृतसिंह का विशेष योगदान रहा । टीम ने परंपरागत पुलिसिंग का सहारा लेते हुए आरोपी की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखी।जांच में सामने आया कि मनोहर न तो मोबाइल का उपयोग करता है और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय है।वह सप्ताह में केवल एक दिन रात को बिना लाइट जलाए मोटरसाइकिल से घर आता-जाता था। पलिस ने लगातार आठ दिन तक उसके घर और आसपास के रास्तों पर निगरानी रखी।20 अगस्त 2025 बुधवार की रात करीब 2.30 बजे मनोहर अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला।टीम के जवानों ने पीछा कर उसे जोलियाली गांव के रास्ते पर घेराबंदी कर दबोच लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोहर पुत्र घेवर राम विश्नोई निवासी दड़ी की ढाणी,जोलियाली थाना झंवर,जिला जोधपुर बताया।गिरफ्तार आरोपी मनोहर विश्नोई कुख्यात प्रवृत्ति का तस्कर है और उस पर कई संगीन प्रकरण दर्ज हैं।वह लंबे समय से फरार चल रहा था और भीलवाड़ा पुलिस की वांछित सूची में शीर्ष पर था।