जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)
बनास नदी में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफिया पर करारा प्रहार किया। कार्रवाई के दौरान डीएसटी टीम ने फिल्मी अंदाज़ में डम्पर में बैठकर नदी पार की, जबकि दूसरी ओर स्कॉर्पियो वाहन में टीम के अन्य सदस्य पहले से मौजूद रहे। डीएसटी की इस सघन कार्रवाई में कुल 5 जेसीबी मशीनें, 3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त किए गए। अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों को संबंधित थानों में खड़ा कराया गया। पुलिस के अनुसार, जहाजपुर थाना क्षेत्र में 3 जेसीबी, 3 डम्पर एवं 10 ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े करवाए गए, जबकि पंडेर थाना क्षेत्र में 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बनास नदी में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।













