Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर चल रही बिना परमिट के कई अवैध लोक परिवहन...

भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर चल रही बिना परमिट के कई अवैध लोक परिवहन बसें, डीटीओ नहीं करते कार्यवाही

पंकज पोरवाल

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर पिछले कई महीनो से अवैध लोक परिवहन बसे संचालित हो रही है, जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाले निजी बस मालिको को प्रतिमाह हजारो रूपये का घाटा हो रहा है। जिसको लेकर बस मालिको के संगठन भीलवाड़ा माण्डलगढ़ निजी बस एसोसिएशन ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव व जिला परिवहन अधिकारी आरके चोधरी को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कालू सिंह राठौड़, सचिव मुंशी मोहम्मद ने बताया कि भीलवाड़ा से कोटा लोक परिवहन मार्ग पर उनकी बसों के परमिट केवल एक फेरे (यानी एक दिन जाना और दूसरे दिन आना) है। इसके लिए विभाग ने जारी किये है। मगर कुछ लोक परिवहन बसो के बस मालिक सरकार को टेक्स का चुना लगाते हुए तथा अपनी मनमानी करते हुए एक ही दिन में कई बार फेरे लगाकर अवैध बसो का संचालन कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि भीलवाड़ा से कोटा के परमिट चंबल डैम वाया हलेड, दांथल बड़लियास जो कि मांडलगढ़ होकर संचालित हो रही है, लेकिन अवैध बसें भीलवाड़ा से सिंगोली तक चल रही हैं और वहीं से वापस होकर भीलवाड़ा से सिंगोली तक फिर से संचालित हो रही हैं। अवैध रूप से चल रहे ये वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही, इनके मालिक हमारी बस सेवा के चालकों के साथ गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़ा कर रहे है। बस मालिको ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी जिला परिवहन अधिकारी को कई बार शिकायत की गई, मगर उन्होने जानबुझकर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण इनके हौसंले बुलंद हो रहे है। ज्ञापन में मांग की गई कि भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर चल रहे अवैध लोक परिवहन वाहनों को जब्त किया जाए। और शिघ्र-अतिशिघ्र इन वाहनों का अवैध संचालन तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए, ताकि हमारी कानूनी एवं वैध बस सेवा बिना बाधा के संचालित हो सके। इस अवसर पर सतीश खंडेलवाल, रमेश शर्मा, संजय खटीक, अशफाक चिश्ती, बालकिशन, अनिल पारिक, वसीम देशवाली, आजाद मोहम्मद, इरशाद मोहम्मद, शाहरुख खान आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES