मर्ज लेकर आए परामर्श व ईलाज लेकर गए
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों को मिली चिकित्सा सुविधाएं
कोटा। स्मार्ट हलचल/दुआ हेल्प ऑर्गनाइजेशन ने रविवार दरगाह मील वाले बाबा, रंगपुर रोड पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया। संगठन के अध्यक्ष रेहबर खान के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने मर्ज की उचित सलाह प्राप्त की।रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. इफ्फात फातिमा और डॉ. निजत फातिमा ने दंत चिकित्सा, डॉ. मोहित सैनी ने सामान्य चिकित्सा, और डॉ. अबरार शेख ने फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में 508 रोगी लाभांवित हुए।
रेहबर खान ने कहा, “इस शिविर के माध्यम से हमने उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।”
शिविर में भाग लेने वालों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि
दुआ हेल्प ऑर्गनाइजेशन स्वास्थ्य शिविरों, शैक्षिक कार्यक्रमों और सामाजिक सहायता गतिविधियों के माध्यम से समुदाय के कल्याण के लिए काम कर करता है।