Homeराजस्थानजयपुरदूधी सागर व चौरु सरोवर हुआ अतिप्रवाह ग्रामीणों में दहशत माहौल

दूधी सागर व चौरु सरोवर हुआ अतिप्रवाह ग्रामीणों में दहशत माहौल

—>विधालय सहित मकानों और सड़कों पर पानी ने किया जन-जीवन अस्त-व्यस्त,

—->भारी बारिश से चौरु-मंडावरा रास्ता हुआ अवरुद्ध,

 महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट ई ग्राम पंचायत चौरु क्षेत्र में बरसात ने जबरदस्त कहर मचाया। बुधवार सुबह से ही रिमझिम के साथ शुरू हुई बरसात ने मूसलाधार बारिश का रूप धारण कर लिया।जो लगातार बबरसती रही। तेज बरसात ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिसका प्रभाव ग्राम पंचायत चौरु के अन्तर्गत कस्बे के कई वार्डों एवं मोहल्लों की स्थिति उचित पानी निकासी के अभाव में भयावाह बन गई।यह स्थिति हो गई कई घरों में पानी चला गया। इसी तरह चोरु का सागर तालाब लगभग पूरा भर चुका है कम से कम 4 फीट की चादर चल रही है,दूधी सागर तालाब सहित अन्य ताल,तलैया भी भर कर ओवर फ्लो हो गये। रहमान नगर गांव एक टापू बन कर रह गया समय से पहले बारिश की पानी की निकासी की व्यवस्था की गई होती तो परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चोरु के अंतर्गत रहमान नगर के लोगों ने बताया कि जब बारिश का दौर होता है। तब गांव में पानी भर जाता है गांव में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन एवं अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन भारी बारिश से पुरा गांव पानी से जलमग्न हो गया। सुचना पर उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मौका मुआयना किया गया। प्रशासन की मौजूदगी में नाला रखवा कर बरसाती पानी निकासी की उचित व्यवस्था की गई। इस दौरान उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघन सिंह गुर्जर,उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी,अलीगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी शंकर मेघवाल,पटवारी देवेंद्र कुमार,अलीगढ़ थाना अधिकारी पवन कुमार चौधरी, ग्राम पंचायत चौरु सचिव जितेंद्र कुमार जैन, वर्तमान सरपंच रामसहाय मेरोठा एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय शहीदाबाद भी जलभराव की चपेट में:-

बुधवार को हुई तेज बारिश में चौरु पंचायत के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय शहीदाबाद भी जल भराव की चपेट में आ गए। पूर्व में इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ वही पुरानी स्थिति में है जबकि जनप्रतिनिधियों सहित कस्बे के आला अधिकारियों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय शहीदाबाद की स्थिति के बारे में पता है। विधालय परिसर में पानी घुसने के बाद पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या है जो बरसात के दिनों में सबसे बड़ी बाधा होती है। इसी तरह बरसाती पानी निकासी के अभाव में भरा हुआ दिखाई दिया।

उनियारा उपखण्ड तालाबों में हुई पानी की आवक में बुधवार को हुई भारी बरसात :-

पानी आवक क्षेत्र की पुलिया के पाइपों के फुल होने के बाद ऊपर से लगातार पानी गुजरा। जिसको देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने कहा कि इतिहास में पहली बार चौरु-बरवाड़ा रोड के ऊपर से पानी गुजरते देखा है। पानी की अच्छी आवक होने से चौरु सरोवर तालाब में 4-5 फीट लगभग पानी की चादर चल रही है। इसी तरह दूधी सागर तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई।बारिश इतनी भयंकर थी कि पाइपो में दूधी सागर का पानी ओवर फ्लो का पानी बरवाड़ा-चौरु रोड पुलिया में नहीं निकल पा रहा है। इसके चलते ठेकेदार द्वारा चौरु- बरवाड़ा सड़क मार्ग के पास बरसाती पानी निकासी मार्ग पर टिले के रूप में डाली गई मिट्टी को हटाने की मांग की है।

चौरु आसपास क्षेत्र खेत तालाब एवं एनिकट लबालब बरसात से:-

उपखंड क्षेत्र के आस-पास के खेत पानी से लबालब नजर आए तो सरकार के अनुदान से खेतों की सिंचाई हेतु बने एनिकट भी भरे हुए दिखाई दिए। उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश होने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश होने पर उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार सहित राजस्व विभाग एवं पंचायतीराज प्रशासन ने अलर्ट मोड पर कार्य किया। प्रशासन ने चौरु कस्बे
सहित आसपास जल भराव क्षेत्र एवं गांवों का दौरा कर जेसीबी के माध्यम से नाला रखकर जल निकासी के साथ-साथ जल भराव क्षेत्र में लोगों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित रहने की अपील की।उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने बताया की बुधवार को हुई तेज बारिश से उपखंड क्षेत्र में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। जल भराव क्षेत्रों में जाकर जल निकासी के साथ-साथ चोरू से मंडावर रोड सोप जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों से चोरु से मंडावर जाने वाले आवागमन को लेकर ग्राम पंचायत चौरु सचिव जितेंद्र कुमार जैन ने जल भराव से दूर रहने कि कर रहे हैं अपील,उन्होंने जल भराव क्षेत्रों एवं सरोवरों से दूर रहने तथा जल भराव स्थानों पर अपने वाहनों को सावधानी से निकालने की अपील की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES