दूदू सड़क हादसे में आठ दोस्तों की मौत पर मुआवजा के मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- महाकुंभ में स्नान करने जा रहे आठ दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिवार जनों को चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, लेकिन अभी तक उनको एक भी रुपया नहीं दिया गया । भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच भीलवाड़ा, डॉ. अंबेडकर युवा जागृति सामाजिक संस्थान भीलवाड़ा व सर्व समाज द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के लालन पालन हेतु 25-25 लाख रुपए के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग करते हुए, आज जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि 6 फरवरी को भीलवाड़ा के बड़लियास, फलासिया व मुकुंदपुरिया गांव के आठ दोस्त महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान जयपुर में दूदू के पास रोडवेज बस में कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार सभी आठ दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर सरकार ने आर्थिक मुआवजा के स्वरूप जिला कलेक्टर के द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपए की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक एक भी रुपया नहीं दिया गया, वही ग्रामीणों ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मृतकों को 25-25 लाख रुपए दिए, वहीं लेकिन राजस्थान सरकार ने चिरंजीव योजना के द्वारा सहायता का हवाला दिया, राजस्थान सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह मृतकों के परिजनों को सहायता देनी देनी चाहिए, इसे लेकर आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच भीलवाड़ा, डॉ. अंबेडकर युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान भीलवाड़ा व सर्व समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कोटड़ी पूर्व प्रधान विजय सिंह, बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर, अध्यक्ष रामसुख बेरवा, शाहपुरा विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, महासचिव मोतीलाल सिंघानिया, सचिव पंकज डीडवानिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की । अगर मांग नहीं मानी गई तो सर्व समाज व विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।।


