भीलवाड़ा । जयपुर के दूदू इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दूदू के पास NH-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में एक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत की खबर आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने का काम शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोडवेज बस का टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक परिवार भीलवाड़ा से एक वैन में बैठकर जयपुर आ रहा था। वहीं बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका । प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस का टायर फटना और तेज रफ्तार माना जा रहा है।
महाकुंभ जा रहे थे कार सवार
मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्रीजानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई। एक शव की पहचान अभी नहीं हुई है। सभी लोग यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे।