जल जीवन मिशन के तहत खोदी पाइपलाइन जी का जंजाल बनी ग्रामीण परेशान
राधेश्याम बांगड़
स्मार्ट हलचल,गेंदलिया।अधिकारियों की अनदेखी के चलते जल जीवन मिशन अभियान के तहत सीमेंट कंक्रीट से बनी सड़क को खोदी गई पाइपलाइन ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई । ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन खोदने में राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों की पालना नहीं की जा रही है । पुरानी पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कई घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है । पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादू लाल जैथलिया का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण वार्ड संख्या 2 में विकराल पेयजल संकट के चलते भोर होने से पहले ही पेयजल व्यवस्था के चक्कर में दर-दर भटकने को विवश हैं ।
शिव सिंह राणावत का कहना है कि एक पखवाड़े बाद भी खोदी गई पाइप लाइन को व्यवस्थित नहीं करने से ग्रामीणों को आवा जाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार की ओर से आबादी हल्के को छोड़कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है वही एक एक घर में चार से छः तक जल कनेक्शन कर दिए गए हैं जल कनेक्शन देने में भी अनियमितता के चलते ग्रामीणों को जल जीवन मिशन अभियान के तहत पेयजल आपूर्ति होगी इस पर संशय है ।
इनका कहना है -आबादी हल्के को छोड़कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है तो गलत है । एक घर में एक से अधिक जल कनेक्शन देने की जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो कनेक्शन हटा दिया जाएगा । राकेश खोईवाल सहायक अभियंता जल जीवन मिशन कोटडी