सांवर मल शर्मा
आसींद। सेवा कार्य में सुखद छांव अभियान के तहत महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्राप्त हुए छाता का वितरण किया गया। पूरणमल चौधरी ने बताया कि आज प्रात 10 बजे प्रताप सर्कल चौराया आसींद पर घनश्याम, और 10.30 बजे पीडब्ल्यूडी चौराहा आसींद पर चंपालाल को महावीर इंटरनेशनल अपेक्स एवं ब्यावर बिजयनगर जॉन द्वारा प्राप्त छाता दिया गया ताकि गर्मी से राहत मिल सके इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष खूबीलाल सोनी, सचिव रामप्रसाद मेवाड़ा, बेबी किट प्रभारी प्रकाशचंद चौधरी, परसराम सोनी, लक्ष्मीलाल बंब,रमेशचंद्र टेलर मनोहर सिंह चुंडावत, जगदीशचन्द्र गर्ग, सुरेश पारीक,पारसमल तातेड, सुरेश सोनी, दिनेशकुमार सोनी, भगवतीलाल जीनगर, उपस्थिति थे। इसी तरह जरूरतमंद को और छाते वितरित किए जाएंगे ताकि गर्मी से राहत मिल सके।


