Homeभीलवाड़ादुकानदार पर धारदार हथियार से हमला व मारपीट कर फायरिंग करने के...

दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला व मारपीट कर फायरिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, कार सहित एक पिस्टल और धारदार तलवार जप्त

भीलवाड़ा । रायपुर थाना क्षेत्र में बीती 10 जनवरी को आसपुर गांव में दुकान संचालक मदनलाल सुवालका के साथ दो कारो में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोगो ने न सिर्फ धारदार हथियारो से हमला किया बल्की मारपीट करने के बाद 4 से 5 राउंड फायर भी किए और पीड़ित को अधमरा छोड़ कर फरार हो गए और जाते हुए अगले दिन जान से मारने की धमकी दे गए । इस संबंध में पीड़ित के भाई ने रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था । एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में और थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के नेतृत्व में टीम गठन करने के बाद कार्यवाही शुरू की ओर आरोपी कमलेश (30)  पिता जमनालाल सुवालका निवासी पुर रोड आवरी माता मंदिर के पीछे कृष्णा नगर, मुकेश (25) पिता जमनालाल सुवालका, रतनलाल (26) पिता स्व मदनलाल सुवालका निवासी केलाशपुरी गुरला थाना कारोई और रितेश ( 24) पिता लादूलाल सेन निवासी शिवाजी नगर, कावाखेड़ा भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पिस्टल और एक धारदार तलवार जप्त की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES