पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में चल रहे दुकान के केस को लेकर डिप्रेशन में आए एक प्रौढ़ ने अपने नया बापूनगर में स्तिथ मकान में एसिड का सेवन कर लिया ,जिससे प्रौढ़ की हालत बिगड़ गई ,प्रौढ़ की हालत बिगड़ने पर परिजनो को घटना की जानकारी हुई ,फिर परिजन तुरंत उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान प्रौढ़ की मौत हो गई । पीड़ित युवक अशोक पुत्र राजेंद्र छिपा जो की प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नया बापुनगर का निवासी है,प्रौढ़ के भाई गणेश छिपा ने बताया की उसके छोटे भाई अशोक की भीत के बालाजी क्षेत्र में एक दुकान थी,जिसे लेकर 2004 से कोर्ट में केस चल रहा है,अभी वह कैस हाईकोर्ट में विचाराधीन है,इसी कैस के चलते उसका भाई काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था, सोमवार देर रात्रि उसके भाई ने अपने ही घर में एसिड का सेवन कर लिया ।













