सूरौठ।स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुकावली के छात्र जगभान सिंह का एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य हीरालाल बैरवा एवं उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार कौशिक ने बताया कि कक्षा 12 के छात्र जगभान सिंह पुत्र विजय सिंह ने पिछले दिनों राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इसके पश्चात चयन कमेटी ने जगभान को राष्ट्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट किया है। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद में कैंप आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सोहन सिंह डागुर, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद जाटव, वरिष्ठ अध्यापक हरीश पाराशर एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा छात्र जगभान का सम्मान किया है।


