सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में राजपूत समाज में एक विवाह समारोह में दूल्हे के तिलक के रूप में मिले डेढ़ लाख रुपए लौटाकर शगुन स्वरूप 1 रुपया व श्री फल स्वीकार किया । बोरखेड़ा में देवराज सिंह की पुत्री शीलू कंवर का विवाह चांपानेरी निवासी रघुवीर सिंह के पुत्र नीटू सिंह के साथ शुक्रवार रात्रि में हुआ । विक्रम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता देवराज सिंह ने विवाह मे दूल्हे को तिलक में 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि के साथ ही सोने में चांदी के नारियल रखें । लेकिन दूल्हा ओर उसके पिता ने उसे स्वीकार नहीं किया और हाथ जोड़कर उसे वापस लौटा दिया । शुगुन के तौर पर दूल्हे ने मात्र एक रुपया व श्री फल लेकर विवाह किया, दूल्हा एमए की पढ़ाई कर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा है । आधुनिक जमाने में दुल्हे की इस फैसले का सभी ने स्वागत किया । इस तरह की मिशाल पेश करके दहेज के लोभियों पर एक करारा जवाब दिया है । इसे लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ समाज के लोगों को एक संदेश देने का प्रयास किया है । वही इसकी भी चर्चा पूरे गांव में रही है ।