Homeभीलवाड़ाडमी अभ्यर्थी बन एसआई भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देने...

डमी अभ्यर्थी बन एसआई भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार, दिल्ली गुड़गांव और चंडीगढ़ में रहकर करता था जिम ट्रेनर का काम, 10 हजार का पुलिस ने रखा था ईनाम

भीलवाड़ा । क्यूआईडिटी और डीएसटी टीम ने 2021 के पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बन पास कराने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की त्वरित अनुसंधान एएसपी अदिति चौधरी निस्तारण दल के नेतृत्व में एएसपी पारस जैन के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और आरोपित जीत पहलवान उर्फ जितेंद्र फौजदार निवासी मोरोली थाना जनुथर जिला डिग हाल बागेडूराम का मकान सेकंड फ्लोर, संगम विहार वजीराबाद नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । इससे पूर्व 2021में एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा में बैठने की योजना बनाते वीरेंद्र मीणा निवासी चल दाथली पोस्ट बामनी थाना आधी जिला जयपुर ओर खेमराज मीणा थाना आमेर जयपुर को गिरफ्तार कर सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज किया गया । वही घटना के मुख्य वांछित फरार चल रहे थे जिनमे आरोपित ललित मीणा को पेशे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और तहसील जमवारामगढ़ जयपुर को 21 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशानदेही पर मुख्य सरगना जितेंद्र फौजदार को गिरफ्तार किया गया जिस पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था । टीम ने सरगना के पुश्तैनी गांव में पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित दिल्ली, गुड़गांव और चंडीगढ़ में रहकर जिम ट्रेनर का काम करता था जिसके बाद टीम ने दिल्ली की 100 से ज्यादा जिमो में दबिश दी और आरोपित को डिटेन कर गिरफ्तार किया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES