रोहित सोनी
आसींद । आसींद उप पंजीयक कार्यालय में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है जिसमे एक डमी महिला ने उप पंजीयक कार्यालय के पीछे स्थित कृषि भूमि की रजिस्ट्री दो व्यक्तियों के नाम करवाई जबकी वास्तविक मालिक ही कोई और है इस मामले में दलालों ने भी अच्छी खासी रकम ली है और दलालों ने हो महिला के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे डमी बनाकर पेश किया है । जमीन की वास्तविक खातेदार गीता पत्नी पुरषोत्तम छड़ीदार ने आसींद तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर पूरी जानकारी दी है । वही कार्यालय में रजिस्ट्री होने के बाद दो लोगो के नाम पर नामांतरण खुला है । अब इस मामले में आसींद तहसीलदार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है ।