अवैध बजरी से भरा डंफर व क्रेटा गाड़ी जब्त की
काछोला पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफिया में मचा हड़कंप
काछोला 21 फरवरी -स्मार्ट हलचल/कस्बे में बीते दिनों से काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी कस्बे सहित क्षेत्र में माकूल गश्त व्यवस्था व नाकाबंदी से अवैध बजरी व असामाजिक तत्वों के लिए मुसीबत बने हुए है।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि करीब रात 12 से 2 बजे के बीच मौके का फायदा उठाकर बजरी माफिया बजरी भरा डंफर जा रहा था बजरी डंफर की एक क्रेटा गाड़ी रैकी करती हुई जा रही थी ।सरथला बाई पास से पहले दोनों को रोका तो अंधेर का फायदा उठाते हुए क्रेटा गाड़ी में बैठे व्यक्ति भाग गए लेकिन एक व्यक्ति को भागते हुए को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही।इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है और हौसले पश्त होंगे।
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के अनुसार
अवैध बजरी से भरे डंफर व क्रेटा गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,माइनिंग टीम ने जब्ती बनाकर दी है।क्षेत्र में माकूल गश्त व्यवस्था जारी है।


