Homeसीकरडंपर ने मारी कार को टक्कर 3 बच्चों समेत परिवार के 5...

डंपर ने मारी कार को टक्कर 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत: 5 घायल; स्कॉर्पियो से दर्शन करने जा रहे थे मंदिर

डंपर ने मारी कार को टक्कर 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत: 5 घायल; स्कॉर्पियो से दर्शन करने जा रहे थे मंदिर

थांवला। लुकमान शाह

स्मार्ट हलचल/नागौर में डंपर ने स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हो गए। घायलों का जयपुर और अजमेर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसा बुधवार दोपहर 2 बजे नागौर में डेगाना उपखंड के हरसौर गांव में किसान तिराहे पर हुआ।

थांवला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- स्कॉर्पियो में जोधपुर के भोपालगढ़ में रिजनाली गांव के रहने वाले 10 लोग सवार थे। ड्राइवर के अलावा सभी एक ही परिवार के थे। ये लोग भोपालगढ़ से नागौर के परबतसर स्थित गांव हरनावा में रानाबाई मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

:-डंपर का ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीन बच्चों, एक महिला और एक युवक की मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों और शवों को कार से बाहर निकाला। घायलों में कार के ड्राइवर और उसके बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को अजमेर के जिला अस्पताल ले जाया गया। शवों को हरसौर सीएचसी में रखवाया गया। डेगाना डीएसपी रामेश्वर सहारण घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तिराहे पर कई हादसे हो चुके हैं।

:-आज सुबह ही गांव से निकले थे

सगे भाई भागीरथ (21) और खेराज देवासी पुत्र मोहन राम देवासी अपने परिवार के साथ रजलानी गांव से हरनावा स्थित रानाबाई मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सभी स्कॉर्पियो से बुधवार सुबह निकले थे।
स्कॉर्पियो में भागीरथ, उसकी पत्नी धनकी (20), खेराज, उसका बेटा वीरेंद्र (6), लीला (24) पत्नी खेमजी, 2 साल का बच्चा, छोटूराम पुत्र बऊजी (20) समेत 10 लोग थे। खेराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देवासी परिवार के सदस्यों की सड़क हादसे में मौत की सूचना रजलानी गांव पहुंची तो गांव में देवासियों की ढाणी में कोहराम मच गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES