करेड़ा। राजेश कोठारी
मांडल चौराहे पर बुधवार देर रात डंपर से कुचलने से मां बेटे की मौत हो गई वहीं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया डंपर चालक को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । जानकारी के अनुसार करेड़ा निवासी लादू लाल रेगर उसकी पत्नी रेखा व दो साल का बेटा मुकेश बाइक से भीलवाड़ा से करेड़ा आ रहे थे। मांडल चौराहे पर डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे टायर के निचे कुचलने से मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रेखा को चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल लादू को भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । वही घटना के बाद लोगो ने डंपर चालक को पकड़ लिया । पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया । पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । उधर इस घटना से स्थानीय लोगो में आक्रोश फैल गया लोगो ने बताया की आए दिन यहां बड़े हादसे होते रहते है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे है जिनमे बारिश का पानी भर जाता है जिससे वाहन चालक गिर जाते है और हादसे का शिकार बन जाते है । मांडल चौराहे पर भारी वाहनों का दबाव बना रहता है जाम के हालात रहते है समस्या को लेकर कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई होने का नाम नहीं, अगर आज यहां हालात सुधरे होते तो यह दर्दनाक हादसा भी नही होता ।