बिजौलिया । बिजौलिया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे कोटा
अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार छोटी बिजौलिया निवासी महेश पूरी और उसका साथी विनय धाबाई अपने गांव से बाइक पर तिलस्वां दर्शन करने निकले थे बीच रास्ते में सांगरिया के पास तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी । हादसे में दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहचे और दोनो घायलों को कोटा के निजी अस्पताल लेकर गए । महेश के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से नाजुक हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया वही विनय का कोटा में उपचार जारी है । पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
फोटो – गंभीर घायल महेश


