सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान को अपना निशाना बनाते हुए घर में घुसकर 60 हजार की नगदी लेकर पार हो गए, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । एएसआई राम सिंह मीणा ने बड़लियास कस्बे में शांति लाल खटीक के घर को चोरों ने निशाना बनाया, जहां बक्से से 60 हजार की नगदी चुराकर ले गए, चोरी के समय गृह स्वामी पास ही परिवार के शादी समारोह में शामिल होने गये हुए थे, तभी पीछे से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ।।


