धुलंडी पर गली-महोल्लों में खूब उड़ा गुलाल: बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने जमकर खेली होली, ढोल कुंडी की थाप पर जमकर नाचे
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले में होली के दूसरे दिन सोमवार सुबह से धुलंडी का उत्साह देखा जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर धुलंडी खेलने में सरोबार है। महिलाओं से लेकर बच्चे होली की मस्ती में डूबे हैं। एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने के साथ ढोल कुंडी की थाप पर जमकर गैर नृत्य खेला जा रहा है। होली के दूसरे दिन सोमवार सुबह होते ही बच्चों से लेकर बड़ों और महिलाओं की टोलिया धुलंडी खेलने निकल पड़ी। बच्चे रंग बिरंगी पिचकारी, कच्चे पक्के रंग गुलाल और ढोल कुंडी की थाप पर नाचते गाते हुए एक दूसरे को रंग लगाया। लोग लाल, पीले, गुलाबी, नीले रंगो से सरोबार हो गए। होली है…. का शोर करते हुए गली मोहल्ले में लोगों की टोलिया धुलंडी खेलते हुए नजर आई। धुलंडी को लेकर लोगो ने डीजे के इंतजाम किए थे। लोग डीजे की धुनों पर भी जमकर नाचे। सुबह से शुरू हुआ धुलंडी का ये उत्साह दिन के साथ ही बढ़ने लगा। पुराने शहर के माणक चौक, सोनिया चौक, कंसारा चौक, फौज का बडला, सुथारवाडा सहित नए शहर की कॉलोनी में भी हर जगह होली का उत्साह नजर आया। वही लोगो ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी।