Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदूनी तहसील मुख्यालय के पीएम श्री स्कूल में स्काउट समर कैंप का...

दूनी तहसील मुख्यालय के पीएम श्री स्कूल में स्काउट समर कैंप का हुआ का शुभारंभ,  Duni Tehsil Headquarters

दूनी तहसील मुख्यालय के पीएम श्री स्कूल में स्काउट समर कैंप का हुआ का शुभारंभ,

  •  Duni Tehsil Headquarters

– कक्षा 3 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शिविर में ले सकेंगे भाग

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के देवली उपखण्ड क्षेत्र के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राजस्थान भारत स्काउट एण्ड गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु आयोजित समर कैंप का शुभारंभ स्काउट गाइड के जिला सहायक कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि 17 मई से 24 जून तक चलने वाले ग्रीष्मावकाश समर कैंप में कक्षा 3 से 12 तक के किसी भी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे भाग ले सकते हे।
कैम्प प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि यहां स्पेशल ट्रेनर्स द्वारा इंडोर आउटडोर गेम्स, डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, पेपरमेसी ब्यूटीपार्लर, कंप्यूटर वर्क, स्विमिंग, विजिट आदि सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्मलित किए गए हैं। कैम्प के ट्रेनर गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कैंप के प्रथम दिवस 55 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीमित है। प्रति प्रतिभागी 200 रूपए शुल्क रखा गया हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता, अनुराधा कलवार, सत्यनारायण शर्मा, पत्रकार भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, शोभाग्य कंवर नरूका, शांति देवी सेन, शिवजी लाल चौधरी, संतोष शर्मा, लादूलाल मीणा, महावीर प्रसाद बडगूजर, रेखा मीणा, चंद्रशेखर सिंह, पूजा सेन आदि उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES