Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजमीन का विवाद, चाय पीने के बहाने घर बुलाया, कुल्हाड़ी से भतीजे...

जमीन का विवाद, चाय पीने के बहाने घर बुलाया, कुल्हाड़ी से भतीजे की हत्या

बेलहड़ी गांव का मामलाः, मृतक के भाई ने कहा- हम विश्वास में आ गए, शव को मोर्चरी में रखवाया।

अविनाश मीणा


स्मार्ट हलचल।घाड़ थाना क्षेत्र के बेलहडी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार-पांच लोगों ने कुल्हाड़ी व लकड़ियों से जानलेवा हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। हमले में मृतक की खोपड़ी में काफी गहरी चोटें आई व अंगुलियां कट गई।

भाई मनराज गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को उनके गांव में गंगा प्रसादी की रसोई थी। वह और बड़ा भाई सुरेश साथ-साथ जीमने जा रहे थे। रास्ते में हमारे काका का मकान पड़ता है, जहां पहले से ही काका रामेश्वर, बाबूलाल, छोटू महाराज, सोनू व उसकी पत्नी लक्ष्मी बैठे हुए थे, जिन्होंने उनके घर पर चाय पीने के बहाने बुला लिया।

भाई सुरेश काका के घर जाकर खाट पर बैठ गया, जहां काका व उसके परिवार के सदस्यों ने सुरेश पर कुल्हाडियों से हमला कर दिया। सुरेश मौके पर ही ढेर हो गया। सुरेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गांव में साधन नहीं मिलने पर उसे बाइक पर घाड़ तक बाइक पर लेकर आए, जहां से टैक्सी किराए पर लेकर दूनी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की खोपड़ी तीन जगह से कट गई थी।

मृतक के परिवार व उसके काका के परिवार के बीच खेत की मेड़बंदी के मामले को लेकर 8-10 दिन पहले विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया।

तीन दिन पहले काकी ने मृतक व उसके भाई के खिलाफ घाड़ थाना में झूठी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता करवा दिया था मृतक का परिवार उस समझौते के हिसाब से निश्चिंत हो गया था। इसके बाद शुक्रवार शाम को सुरेश की हत्या कर दी। मृतक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं। मृतक भेड़ बकरी चरा कर अपना जीवनयापन करता है।

धोखे से किया हमला : मनराज

मैं और मेरा भाई सुरेश गांव में जीमने जा रहे थे। मैं भाई से करीब 10 मीटर पीछे जा रहा था। रास्ते में

मेरे काका का मकान पड़ता है। मेरे काका व चार अन्य जिन्होंने चाय का नाम लेकर मेरे भाई सुरेश को माचा (खाट) पर बिठाकर और धोखे से मेरे भाई पर हमला कर दिया। उस पर दो वार कुल्हाड़ी के और दो वार डंडे के मेरे भाई के मारे। मैं भाग कर गया तब तक वह खून से लथपथ पड़ा था। उसकी

खोपड़ी बिखर गई थी। कुल्हाड़ी से अंगुली कट गई। घटना शाम 5:30 बजे की है। हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। दो-तीन दिन पहले कोई बात हो गई थी। बैठकर समझौता कर लिया। इसका हमने विश्वास कर लिया। हमारे परिवार के साथ काका व उसके बेटे ने धोखा किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES