सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के चौराहे पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार सोहन पिता सेवा रेगर उम्र 40 वर्ष निवासी थडोदा थाना बिजोलिया व उसकी पत्नी आशा देवी घायल हो गई, घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर हालत गंभीर होने पर सोहनलाल को उदयपुर रेफर किया गया, जहां रविवार को सोहन लाल ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने उदयपुर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, वही मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।।