मांडल, सुरेश चंद्र मेघवंशी ।
मांडल थाना क्षेत्र के बावड़ी रोड पर मंगलवार शाम को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया , जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ,वहीं सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जैसे ही एंबुलेंस मरीजों को लेकर अस्पताल की ओर जाने लगी थोड़ी देर बाद आगे जाकर एंबुलेंस का एक्सेल टूटने से टायर निकल गया और एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत यह रही की एंबुलेंस में बैठे मरीज और स्टाफ बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं एंबुलेंस कर्मियों ने मरीजों को अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया वहीं सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची । 108 कर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया सड़क हादसे में घायलों को लेकर एंबुलेंस चालक निकले ही थोड़ी दूर जाते ही एंबुलेंस का टायर निकल गया जिसके चलते अंदर बैठे मरीजों में भी चिक पुकार मच गई लेकिन एंबुलेंस कर्मियों की धैर्य और कार्य कुशलता की चलते यह बड़ा हादसा होने से बच गया । वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।