काछोला । थाना क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत में राजगढ़ चौहली बनास पुलिया पर 2 जुलाई को मजदूरी कर वापस घर लौटते समय पुल पर पैर फिसलने से खाखुदा निवासी शंकर लाल भील बनास नदी के तेज बहाव में बह गया था जिसकी काछोला थाना व पारोली थाने के जाब्ता एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार दस दिन से सर्च अभियान चला रखा था लेकिन लाश नहीं मिल पाई । थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर थाना देवली द्वारा सूचना मिली कि बीसलपुर भराव क्षेत्र के बनास नदी में स्थित नेगड़िया पुल के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जो पूर्ण रूप से सड़ी गली हुई हे जो कि 10 दिन पूर्व बहे व्यक्ति की हो सकती हे ।लाश की पहचान करने हेतु देवली पुलिस द्वारा काछोला थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी के नेतृत्व में शंकर लाल भील के परिजनों ने देवली जाकर लाश की पहचान की व मृतक की जेब से स्वयं का आधार कार्ड व कुछ पैसे मिले जिससे पुष्टि हुई कि लाश 10 दिन पूर्व बहे शंकर लाल भील की ही हे । राजगढ़ सरपंच शिव कुमार गुर्जर ने बताया कि 10 दिन पूर्व शंकर लाल भील के बहने के बाद परिजन द्वारा व प्रशासन द्वारा नदी क्षेत्र में ढूंढ रहे थे लेकिन 10 दिन बाद 90 किलोमीटर दूर लाश मिली हे ।परिवारजनों का कहना हे कि बहने के बाद हमें ये था कि कम से कम लाश मिल जाए जिससे हम हिन्दू धर्म के अनुसार उनका अंतिम क्रियाकर्म कर सके । ग्रामीणों ने व परिवारजनों ने काछोला थाना प्रभारी, टीम व एसडीआरएफ टीम का आभार जताया और कहा 10 दिन तक की रात दिन की मेहनत सफल हुई।