भीलवाड़ा । एक दुष्कर्म पीड़िता ने ब्लैकमेलर और दुष्कर्मी युवक से परेशान होकर कीट नाशी वस्तु का सेवन कर लिया परिजनों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । आरोपित युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था साथ ही युवती चार माह की प्रेगनेंट थी । मामला जिले के बीगोद थाना क्षेत्र का है । यहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ न सिर्फ आरोपित ने दुष्कर्म किया बल्कि उसे पिछले कई महीनों से ब्लैकमेल भी कर रहा था । युवती अविवाहित थी । 15 अक्टूबर को युवती के पिता ने आरोपित के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहां की पुलिस की लापरवाही की वजह से ही उनकी बेटी की मौत हुई है । वहीं युवती के पिता के अनुसार 10 तारीख की अल सुबह उनकी बेटी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उसके चिल्लाने और उल्टी करने की आवाज आई तो वह कमरे में गए बाद में युवती को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया । युवती चार माह की प्रेगनेंट थी और युवती के पिता ने बताया की उनकी बेटी पर आरोपित युवक जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था शादी नही करने पर ब्लैकमेल कर रहा था इससे परेशान होकर और परिवार की बदनामी न हो इसके चलते उसने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी । युवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन किया साथ ही शव लेने से भी मना कर दिया । लेकिन समझाइश और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामला शांत हुआ । पुलिस ने इस मामले में बताया की मृतका के पिता ने आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़, रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था लेकिन युवती की तबियत खराब होने के चलते बयान नही हो पाए थे इस वजह से कार्यवाही में देरी हुई । पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने की संभावना है । मंगलवार को युवती का उसके गांव में अंतिम संस्कार किया गया ।