भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में 6 साल से फरार चल रहे 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना चंदेरीया जिला चितोडगढ में 15 साल व थाना सुभाषनगर, भीलवाडा में 5 साल से धोखाधडी के मामले मे भी फरार आरोपी फरार चल रहा था । पुलिस के अनुसार अपराधी नरेश शर्मा अपनी महिला मित्र के साथ नाम बदलकर नवाबगंज, बरेली उत्तरप्रदेष में फरारी काट रहा था। एसपी धर्मेन्द्र सिंह
द्वारा फरार स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में और कोतवाली थाना प्रभारी सुनील चैधरी के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश चैधरी ने कडी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर बीएलओ बनकर नवाबगंज, बरेली उत्तरप्रदेश में अपनी महिला मित्र के साथ नाम बदलकर नरेश शर्मा से राजेश शर्मा के नाम से फरारी काट रहे नरेश पिता गणपत ओझा निवासी बस्सी थाना विजयपुर हाल हाउसिंग बोर्ड गांधीनगर थाना कोतवाली जिला चितोडगढ को गिरफ्तार किया। टीम में सुनील चैधरी थानाधिकारी थाना कोतवाली, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी जिला विषेश टीम (विषेश योगदान), हैड कांस्टेबल मुकेश
कुमार शामिल थे।













