सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को जेल भेजा गया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया थाना क्षेत्र के एक महिला ने कुछ दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया कि आकोला निवासी देबीलाल गाड़री ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन-चार सालों से दुष्कर्म करता आया है, इस पर पुलिस ने शनिवार रात्रि को देबीलाल को गिरफ्तार किया, तथा रविवार को पेश किया, जहां से 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया, पुलिस रिमांड पूरा होने पर सोमवार को पुलिस ने कोटड़ी न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया ।।