जे पी शर्मा
बनेड़ा- कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दुसरे दिन भी मौसम ने अपना मिजाज बदले रखा तथा आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा है जिसके कारण सुर्य देव बादलों में ही छिपे रहे कुछ पल के लिए झलक दिखला कर के वापस ओझल होते रहे इससे रविवार मध्यरात्रि के बाद कस्बे के साथ ही सालरियाकला, बबराणा, आमली,सरदारनगर, सहित अन्य गांवों में बारिश हुई