लक्ष्मण मेघवंशी
खजुरी । उलेला ग्राम पंचायत के नजदीक सुंदरगढ़ ग्राम में दूसरे दिन भी पैंथर का नवजात देखने को मिला जिससे लोगों मे ह्ड़कंप मच गया घटना की जानकारी वन विभाग अधिकारियों को दी गई साथ ही जहाजपुर पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारी जहाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहा कड़ी मशक्कत के बाद नवजात शावक को पिंजरे मे कैद कर लिया । वन विभाग के अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बताया कि दूसरे दिन भी पेंथर के नवजात को नुवागन माताजी मंदिर के नजदीक आने की सुचना मिली जिसको सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया गया और काछोला वन विभाग कार्यालय पर ले जाया गया । आगे उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार जंगल में छोड़ा जाएगा । जन सेवक परमेश्वर मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से माता जी के मंदिर के पास पैंथर की आवाज आने जैसी सूचना मिल रही थी बुधवार को एक पैंथर को देखा जिसकी सूचना विभाग को दी । पैंथर जंगल की तरफ चला गया वहीं दूसरे दिन गुरुवार को पैंथर के नवजात की सूचना मिली जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया समस्त ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन व वन विभाग अधिकारियों की सराहना करते हुए आभार जताया इस दौरान पैंथर के नवजात को देखने के लिए लोगों का ताँता लग गया ।













