Homeभीलवाड़ादूसरे दिन भी आया पेंथर का नवजात बच्चा मचा हड़कंप, सफलता पूर्वक...

दूसरे दिन भी आया पेंथर का नवजात बच्चा मचा हड़कंप, सफलता पूर्वक किया रेस्क्यू

लक्ष्मण मेघवंशी

खजुरी । उलेला ग्राम पंचायत के नजदीक सुंदरगढ़ ग्राम में दूसरे दिन भी पैंथर का नवजात देखने को मिला जिससे लोगों मे ह्ड़कंप मच गया घटना की जानकारी वन विभाग अधिकारियों को दी गई साथ ही जहाजपुर पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारी जहाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहा कड़ी मशक्कत के बाद नवजात शावक को पिंजरे मे कैद कर लिया ।  वन विभाग के अधिकारी भेरूलाल मीणा ने बताया कि दूसरे दिन भी पेंथर के नवजात को नुवागन माताजी मंदिर के नजदीक आने की सुचना मिली जिसको सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया गया और काछोला वन विभाग कार्यालय पर ले जाया गया । आगे उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार जंगल में छोड़ा जाएगा । जन सेवक परमेश्वर मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से माता जी के मंदिर के पास पैंथर की आवाज आने जैसी सूचना मिल रही थी बुधवार को एक पैंथर को देखा जिसकी सूचना विभाग को दी । पैंथर जंगल की तरफ चला गया वहीं दूसरे दिन गुरुवार को पैंथर के नवजात की सूचना मिली जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया समस्त ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन व वन विभाग अधिकारियों की सराहना करते हुए आभार जताया इस दौरान पैंथर के नवजात को देखने के लिए लोगों का ताँता लग गया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES