पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 43 में स्थित आवासीय कॉलोनी श्याम विहार कॉलोनी के गेट के सामने शराब ठेका खोलने के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी कॉलोनी वासियों का प्रदर्शन जारी रहा । इसके तहत शुक्रवार को क्षेत्र वासियों ने ठेका हटाने की मांग को लेकर उक्त ठेके के सामने शाम करीब 5 बजे से ही सुंदरकांड का पाठ करना शुरू कर दिया। जो रात 8:00 बजे तक भी जारी रहा कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब तक यह ठेका नहीं हटेगा जब तक हमारा यह आंदोलन और सुंदरकांड का पाठ लगातार जारी रहेगा। ठेका को हटाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्षेत्रीय पार्षदा इंदु बंसल ने बताया कि ये श्याम विहार कॉलोनी मेरे ही क्षेत्र में आती है यहां पर श्याम विहार कॉलोनी के मेन गेट के एंट्रेंस पर आबकारी विभाग द्वारा एक शराब ठेका खोल दिया गया है उसी के विरोध में ज्योति नगर और श्याम विहार की करीब 200 महिलाएं और करीब 100 पुरुष इकट्ठे हुए और यहां पर शराब ठेके के सामने सुंदरकांड का पाठ कर अपना विरोध जताया । हम यह चाहते हैं कि यहां से शराब का ठेका हटना चाहिए क्योंकि यह पोश कॉलोनी है। यहां से महिलाएं , कॉलोनी की बच्चियों आती जाती है क्योंकि यह कॉलोनी का मेन एंट्रेंस गेट है । यहां पर शराब का ठेका खुलेगा तो यहां पर असामाजिक तत्व आएंगे और कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। भविष्य में कोई भी अनहोनी हो सकती हैं । हम उसे ही रोकने के चक्कर में यह दारू का ठेका यहां से हटाना चाहते हैं। इस शराब ठेके के पास में 200 मीटर के दायरे में तीन मंदिर आ रहे हैं और दो स्कूल आ रही है नियमों के अनुसार शराब का ठेका यहां नहीं होना चाहिए। अगर यह शराब का ठेका बंद नहीं होता है तो हमारा यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा । क्षेत्र के जितेश कुमार चपलोत ने बताया कि यह शराब का ठेका यहां से तुरंत प्रभाव से हटना चाहिए इस शराब के ठेके से यहां पर सामाजिक तत्व सक्रिय हो जाएंगे और हमारी कॉलोनी के वासियों का जीना दुबर हो जाएगा । इस ठेके को हटाने की लिए हम हम प्रशासन के पास भी गए विधायक के पास भी गए आबकारी अधिकारी के पास भी गए थाना कोतवाली में भी गए मगर अभी तक कोई भी जगह से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। शुक्रवार को हमने इसी विरोध के चलते ठेके के सामने सुंदरकांड का पाठ किया और हमारा यह सुंदरकांड का पाठ निरंतर जारी रहेगा जब तक यह शराब का ठेका यहां से नहीं हट जाता। अगर इस ठेके को हटाने के लिए हमें रोड भी जाम करना पड़ा तो हम करेंगे। वही आबकारी स्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है एवं लाइसेंसी ठेकेदार को भी नई लोकेशन देखने के लिए कहा गया है जल्दी इसका समाधान निकाला जाएगा। आपको बता दे कि गुरुवार को भी इसी ठेके को हटाने को लेकर कॉलोनी के वासियों ने ठेके के सामने प्रदर्शन किया था और ठेके को हटाने की मांग की थी ।