रंगारंग कार्यक्रम, 51 फीट रावण दहन, कवि सम्मेलन तथा भजन संध्या
माण्डलगढ़ नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित विशाल दशहरा मेला 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक दशहरा मैदान, माण्डलगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन रात्रि 8:30 बजे रंगारंग आरकेस्ट्रा व DJ किंग के कार्यक्रम से होगा।
मुख्य कार्यक्रम (संक्षेप)
- 1 अक्टूबर 2025, रात्रि 8:30 — रंगारंग आरकेस्ट्रा राखी रंगीली व शालु नागौरी की नृत्य प्रस्तुती।
- 2 अक्टूबर 2025, रात्रि 8:30 — 51 फीट ऊँचा रावण, कुम्भकरण व मेघनाद दहन एवं भव्य आतिशबाज़ी।
- 2 अक्टूबर 2025, रात्रि 9:00 — विराट कवि सम्मेलन (स्थानीय व प्रदेश स्तरीय कवि)।
- 3 अक्टूबर 2025, रात्रि 8:30 — विशाल भजन संध्या: मोइन्उद्दीन मनचला (जोधपुर) व लेहरूदास वैष्णव (राजसमन्द)।
आयोजकों ने बताया कि मेले की सुरक्षा, पार्किंग व सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। नगरवासी व आसपास के ग्रामीणों से अपील है कि परिवार सहित आएँ और निर्धारित नियमों का पालन करें।
विस्तृत रिपोर्ट
स्थानीय पार्षदों व नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि आयोजन में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है। 2 अक्टूबर की शाम को रावण दहन मेले का मुख्य आकर्षण होगा—जिसके लिए विशेष मंच व आतिशबाज़ी की व्यवस्था की जा रही है। कवि सम्मेलन में युवा प्रतिभाओं के साथ अनुभवी कवियों को भी मंच मिलेगा ताकि सांस्कृतिक विविधता स्पष्ट दिखे।
समिति ने आगंतुकों की सुविधा के लिए अस्थायी चिकित्सा शिविर, पीने के पानी की व्यवस्था व सामुदायिक शौचालयों का प्रबंध किया है। सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस व होमगार्ड के साथ-साथ सिविल सेवक मेले में मुस्तैद रहेंगे।


