धूल भरी आंधी और बादलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे में बुधवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए और एकाएक धूल भरी आंधी चलने लगी इस तरह अचानक हुए मौसम के कारण किसानों की मुश्किल बढ़ गई। बादल खाने से बारिश के आसार बने मगर हल्की-फुल्की बूदाबांदी ही हुई। इस समय मौसम का बदलना किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल लगभग हर जगह कट चुकी है। कई जगह गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो गेहूं की फसल भीगने से खराब हो सकती है और फसल की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है। किसानों ने बताया कि अबकी बार गेहूं की फसल अच्छी है और पैदावार भी अच्छी हुई है। लेकिन इस समय खराब मौसम व बारिश किसान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।