पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में एक साईकिल सवार प्रौढ़ को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया। हादसे में साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को ईलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको में हुआ । प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि रीको एरिया में तिरूपति फैक्ट्री के सामने चौकीदारी करने वाले सोहनलाल जाट पिता मारम जाट निवासी लक्ष्मीपुरा (45) रविवार को अपनी ड्यूटी खत्म करके साईकिल से अपने घर जा रहा था,इसी दौरान उसे गुजरात नंबर की एक कार ने अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। कार सवार भी हादसे के बाद मौके पर रुका और लोगों की मदद से घायल को अपनी कार से महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टरों ने प्रौढ़ को मृत घोषित कर दिया,महत्मा गांधी अस्पताल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी ,हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया,वही पुलिस ने मृतक के भाई मोहन जाट की रिपोर्ट पर उक्त कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।