Homeभीलवाड़ाद्वितीय छःमाही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन, ग्राम सभा प्रभारी अनुपस्थित

द्वितीय छःमाही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन, ग्राम सभा प्रभारी अनुपस्थित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर ग्राम पंचायत में महा नरेगा वर्ष 2024-25 का द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण कार्य दिवस पूर्ण होने उपरांत अपरिहार्य कारण से स्थगित ग्राम सभा प्रशासक किशनलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई । ग्राम विकास अधिकारी रामप्रताप सिंह जाट ने बताया कि वर्ष 2024- 25 महा नरेगा के तहत हुए विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमे सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा अगस्त में विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिनका गुरुवार को ग्रामसभा में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति मैना बैरवा ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया । जिसमे ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन की बात पर सेन का कहना था कि छः माह यानी 1/10/2024 से 31/03/2025 तक हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया, लेकिन कुछ कार्य पानी भरा होने से टीम मौके पर नही जा पाई । देवबक्ष पिता देबीलाल बलाई के खेत पर तालाब की मिट्टी, मेड बंदी, पशु आश्रम स्थल एवं दीवार । देबीलाल पिता नाना चमार के खेत पर मेड बंदी, पशु आश्रम स्थल, तालाब की मिट्टी भराई कार्य, पत्थर की दीवार । सी सी सड़क व नाली निर्माण शंकर गवारिया के मकान से गाड़ोलिया बस्ती की तरफ । सीसी सड़क व नाली निर्माण गाडोलिया बस्ती । सवाईपुर में रिकवरी सेंटर आरपीसी निर्माण कार्य । कुछ जगह नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला । इस दौरान वी.आई.पी. गणपत सिंह, दिनेश बलाई व महावीर वैष्णव सहित हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष देवराज, मुकेश पारीक कनिष्ठ लिपिक, वार्ड पंच सोहनलाल रेगर, वार्ड पंच मोड़ सिंह दरोगा, देबीलाल जाट, महावीर माली, प्रमोद श्रोत्रिय सहित अन्य कहीं ग्रामीण मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES