Homeभीलवाड़ाडायर लॉ चैंबर ने किया सम्मान

डायर लॉ चैंबर ने किया सम्मान

भीलवाड़ा 18 जुलाई /उप नगर पुर के नीलगरों के चौक में मोहर्रम के आयोजन पर डायर ला चैंबर की ओर से छबील का प्रोग्राम रखा गया , कार्यक्रम के आयोजन एडवोकेट फारूक अहमद डायर एवं मंजूर मोहम्मद डायर ने इमाम हुसैन की याद में अखाड़ा खेलने वाले सभी महानुभावों को शरबत पिलाया एवं इस अवसर पर पुर थाने के जय सुल्तान कविया एवं दीवान चंद्रवीर सिंह एवं भारत बना जितेंद्र कुमार का समाज के व्यक्तियों ने साफा बांधकर सम्मान किया । आयोजन में मुख्य रूप से मोहम्मद उमर नीलगर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रफीक, सलीम बेलीम, शाहनवाज, एहसान मोहम्मद असगर अली , लतीफ मोहम्मद अजीज मोहम्मद एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES