भीलवाड़ा। रावणा राजपूत समाज ने पर्यावरण प्रेमी गुलाबपुरा डीवाईएसपी जितेंद्रसिंह का जन्मदिवस श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा पर गौ सेवा एवम वृक्षारोपण कर मनाया । डिप्टी सिंह ने बीमार गौमाताओं को लापसी एवम हरा चारा खिलाकर गौशाला परिसर में 6 पौधे लगाएं । रावणा राजपूत समाज एवम श्री माधव गौ उपचार केंद्र समिति के सदस्यो नरेंद्र कैलानी,कमल शर्मा,मुकेश शर्मा,एडवोकेट गोपाल वैष्णव ने डिप्टी जितेंद्र सिंह का स्वागत कर शुभकामनाएं दी । समिति के सदस्यों ने दो वर्षों से अधिक समय से पीड़ित गौ माता की सेवा के रूप में संचालित गौशाला के बारे में डिप्टी जितेंद्र सिंह को जानकारी दी । DYSP सिंह ने पीड़ित गौमाता की सेवा के लिए आर्थिक सहयोग भी किया
पूर्व पार्षद मुकेशसिंह खींची ने कुछ माह पूर्व दिवंगत हुए छोटे भाई रघुवीर सिंह (राम) की पुण्य स्मृति में गौ माता के लिए डिप्टी साहब के सानिध्य में दो पंखे गौ सेवा समिति को भेंट किये । इस अवसर पर कैलाशसिंह चंदावत,राजेंद्र सिंह राठौड़ राजू जूस,सुखदेवसिंह चौहान,पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत,विजयसिंह पंवार, राजवीर सिंह भोजरास,राजेश सिंह पंवार रूपाहेली,मनोज सिंह सिसोदिया,गणेश सिंह सांखला सत्यनारायण सिंह दहिया,तेजेंद्र सिंह खंगारोत,जयसिंह राठौड़,चंदन सिंह राणावत,राजनसिंह सोलंकी,घनश्याम सिंह चौहान सहित समाज बन्धु उपस्थित थे
डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह ने गौ उपचार सेवा समिति एवं रावणा राजपूत समाज का जन्मदिवस पर स्नेह,शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।