Homeराजस्थानकोटा-बूंदीई— कार्ड व डिस्पोजल फ्री अन्नकूट से माहेश्वरी समाज देगा पर्यावरण संरक्षण...

ई— कार्ड व डिस्पोजल फ्री अन्नकूट से माहेश्वरी समाज देगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश- उपसभापति पश्चिमांचल श्री राजेश कृष्ण बिरला

—अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति पश्चिमांचल श्री राजेश कृष्ण बिरला ने लिया तैयारियों का जायजा

— लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि
—श्री माहेश्वरी समाज कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा रावतभाटा के 5000 समाज बंधु होंगे शामिल
— पूर्वी प्रदेश राजस्थान प्रादेशिक सभा के स्तर पर होगा आयोजन
—डिस्पोजल फ्री रहेगा अन्नकूट’,5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधु करेंगे महाप्रसादी ग्रहण

कोटा । स्मार्ट हलचल|श्री माहेश्वरी समाज कोटा से संबद्ध श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा के द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन 25 अक्टूबर को सांय 6.15 बजे श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में भव्य भजन संधा की रसधारा के बीच 5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधुओं की महाप्रसादी आयोजित की जाएगी। पंचायत के मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला होंगे। पांचजन्य अतिथि में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति पश्चिमांचल राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ठ अतिथि में कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला कार्यक्रम की शोभा को बढायेंगे। पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम में अन्नत वियज अति​​थि ओम माहेश्वरी,गोविंद माहेश्वरी,विष्णु कुमार साबू,नारायण स्वरूप कालानी,आन्नद स्वरूप राठी,भगवान बिरला एवं मनोज जाखेटिया रहेंगे इसी के साथ पौण्ड्र खड्ग,देवदत्त अतिथि, सुघोष अतिथि और मणिपुष्पक अतिथि सम्मिलित होंगे। अतिथि भी शामिल होंगे।
राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने वाला एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजे गए हैं, जिससे कागज की बचत के साथ डिजिटल माध्यम को बढ़ावा मिला है।
इसके अतिरिक्त, आयोजन में डिस्पोज़ल-फ्री महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिससे कचरा और गंदगी पर प्रभावी रोकथाम होगी। बिरला ने कहा कि यह पहल समाज के पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने कहा कि माहेश्वरी समाज का यह सामूहिक आयोजन एकता, भक्तिभाव, सांस्कृतिक गौरव और समाज की खुशहाली की प्रार्थना के साथ प्रतिवर्ष किया जाता है।

तैयारियों का लिया जायजा
पंचायत अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया ने बताया कि शुक्रवार को उपसभापति पश्चिमांचल राजेश कृष्ण बिरला ने तैयारियों का जायजा समाज प्रतिनिधियों के साथ किया। बिरला ने सामाजिक कार्यक्रमों को सामाजिक एकता और जुड़ाव का प्रतीक बताया। बिरला ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को एक साथ लाकर उनके बीच संबंध मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा,उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष महेशचंद अजमेरा,समाज कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, सहमंत्री घनश्याम मूंदड़ा, पंचायत के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत,कोषाध्यक्ष बृजगोपाल भराडिया,उपाध्यक्ष सत्यनारायण चांडक, मुकेश मर्चुनिया,कोटा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा मंत्री ओम प्रकाश गट्टानी सेवा सहित ओम प्रकाश झंवर,सत्यनारायण चांडक, दामोदर मुंदड़ा, घनश्याम सोनी सहित कई माहेश्वरीबंधु उपस्थित रहे।

56 भोग,भव्य भजन संध्या संग महाप्रसादी
पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में ठाकुर जी भव्य झांकी सजाई जाएगी और नयनाभिराम दर्शन का लाभ लोग प्राप्त कर सकेंगे। ठाकुर जी को 56 भोग परोसा जाएगा और हरिनाम भजन सर्कीतन से कार्यक्रम का भक्तिमय आगाज किया जाएगा। इसके उपरान्त गोविंद माहेश्वरी द्वारा भव्य भजन संध्या में सुमधुर भजनों की भक्तिरस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां के साथ समाजबंधु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। 25 अक्टूबर को भक्ति व भजनों की आन्नद के साथ 5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधु महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।श्री माहेश्वरी समाज कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा रावतभाटा से लोग इस आयोजन से जुडेगे।

समाज बंधु करेंगे परोसगारी
मुख्य समन्वयक प्रमोद भण्डारी ने बताया​ पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी का वितरण पूर्णतया डिस्पोजल फ्री रहेगा तथा मुख्य परोसगारी व्यवस्था सभी समाज बंधुओं द्वारा की जाएगी। परोसगारी की व्यवस्था का उद्देश्य समाज बंधुओं द्वारा करने से आपस में मेलजोल, जान पहचान को बढ़ाना है तथा युवा वर्ग तथा युवतियों को सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी बढ़ाने पर जोर रहेगा। साथ ही अन्य समाज के प्रमुख बंधुओं और पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जावेगा।

श्री चारभुजा मंदिर और श्री गोविंद देव जी मंदिर का संचालन
रामचरण धूत एवं राजेन्द्र शारदा ने बताया कि टिपटा गढ़ पैलेस स्थित श्री गोविंद देव जी मंदिर तथा सती चबूतरा पाटनपोल स्थित श्री चारभुजा जी मंदिर श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा की ही पुरातन संपति है तथा पंचायत द्वारा ही संचालित किए जाते है। उक्त दोनों मंदिरों की सेवा पूजा अर्चना समाज द्वारा ही की जाती है तथा सभी उत्सव और त्योहारों को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है इसी क्रम में श्री चारभुजा जी को दीपावली के बाद आयोजित अन्नकूट समारोह पर अन्नकूट स्थल पर प्रवास करवाया जाता है और भव्य भजन संध्या के साथ ही राधा कृष्ण की मनोहर झांकी पर छप्पन भोग लगाकर महा प्रसादी समाज बंधुओं में वितरित की जाती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES