बानसूर। स्मार्ट हलचल/यादव समाज संस्थान बानसूर में ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। यादव समाज संस्थान के मिडिया प्रभारी एडवोकेट नवीन यादव ने बताया की ई लाइब्रेरी का निर्माण भामाशाह अनिल यादव उद्योगपति गुरुग्राम के द्वारा करवाया गया हैं इस लाइब्रेरी को लगभग 35 लाख रुपये में तैयार किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन यादव समाज अध्यक्ष सुभाष यादव की अध्यक्षता व भामाशाह अनिल यादव एवं परिवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया,कार्यकारिणी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,मिडिया प्रभारी यादव ने बताया की ये ई लाइब्रेरी देश की पहली लाइब्रेरी है जिसे किसी समाज ने समाज के बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराई हैं । यादव समाज की इस पहल से अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि अनिल यादव ने कहा की समाज में विकास कार्यों के लिए मैं हमेशा तैयार रहूँगा, और कहा की बच्चों को शिक्षा दीजिए शिक्षा अगर बेहतर दोगे तो वो अपना विकास देश का विकास करेंगे । भामाशाह यादव ने कहा की इस ई लाइब्रेरी के लिए बहुत जल्द ही सोलर पैनल लगाया जाएगा जिससे बिजली की समस्या दूर होगी और बच्चों को पढ़ाई में राहत मिलेगी। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान सुभाष यादव ने कहा की ई लाइब्रेरी सुचारू ढंग से संचालित हो इसके लिए हम लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा और बच्चों की पढ़ाई के लिए जो भी करना पड़े वो हम सभी मिलकर करेंगे । इस दौरान यादव समाज अध्यक्ष सुभाष यादव ने भामाशाह परिवार का पुरे यादव समाज बानसूर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष बलवंत यादव उदय सिंह यादव, विक्रम सरपंच ,देवी राम यादव , सचिव देशराज यादव ,विधि प्रकोष्ठ से एडवोकेट अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष गोकूल यादव , किशन लाल यादव, शिक्षाविद् विजय यादव, आर सी यादव, सत्यवीर गुरूजी, संदीप यादव,करण यादव मंडल अध्यक्ष हरसोरा जिला पार्षद मनोज यादव, दयाराम सरपंच, जले सिंह सरपंच ,सरजीत नेताजी , प्रमोद नेताजी, विरेंद्र यादव, युवा नेता नितिन यादव सहित यादव समाज के लोग मौजूद रहे।