बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हाजीपुर के पास एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम की है। ई-रिक्शा चालक वेदप्रकाश यादव चूला गांव से अपने घर बहराम का बास जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कपिल उर्फ कालू ने मोटरसाइकिल से उसका रास्ता रोककर चालक से गाली-गलौज की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने चालक को जान से मारने की धमकी दी। फिर छाजू सिंह की ढाणी के पास आरोपी लाठी लेकर ई रिक्शा के सामने खड़ा हो गया औंर ई-रिक्शा में तोड़फोड़ व चालक से मारपीट की। वेदप्रकाश के चिल्लाने पर स्थानीय लोग आए तों आरोपी वेदप्रकाश की जेब से 3500 रुपए निकाल कर फरार हो गया।परिजनों ने घायल वेदप्रकाश को इलाज के लिए बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने कोटपूतली रेफर कर दिया।पीड़ित के भाई केशव यादव की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।