भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित अमित पैलेस होटल के सामने रविवार सुबह रेलवे ट्रेक पर जयपुर उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई । हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की । युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसा ईयर फोन का उपयोग करने से हुआ । संभवतया युवक ने ट्रेक पार करते समय ईयर फोन लगाकर रखा होगा जिससे कारण यह हादसा हो गया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में।जुटी है ।