“ख़ुशी कमाएं, ख़र्च करें और संतुलित जीवन जिएं” – डॉ. दौलत राम माल्या
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/समर्पण संस्था द्वारा नववर्ष के अवसर पर आयोजित “संतुलित जीवन” व्याख्यान और मीटिंग में जीवन की प्राथमिकताओं, व्यक्तिगत विकास, और संतुलन की महत्ता पर गहन चर्चा हुई। मुख्य वक्ता और संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा, “संतुलित जीवन व्यक्तिगत विकास और ख़ुशी के लिए आवश्यक है। परिवार, व्यवसाय, स्वास्थ्य और सामाजिक संबंधों का सही प्रबंधन ही जीवन को सार्थक और सफल बनाता है।”
डॉ. माल्या ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा कि, “ख़ुशी ख़रीदी नहीं जा सकती, इसे कमाना पड़ता है। पैसे का असली उपयोग दान और सेवा में है, जिससे स्थायी ख़ुशी मिलती है। जीवन को सही दिशा देने के लिए सकारात्मक सोच, आदर, और आभार का अभ्यास करना चाहिए।”
इस अवसर पर सेवानिवृत्त IAS डॉ. बी.एल. जाटावत, मुख्य अतिथि के रूप में, संतुलित जीवन को आधुनिक युग की आवश्यकता बताते हुए कहा, “आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच जीवन को आनंदित बनाते हैं।”
कार्यक्रम में संस्था द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले 11 कार्यक्रमों के तिथिवार कैलेंडर और 6वीं स्मारिका “उदारता” के कवर पेज का विमोचन भी किया गया।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:
ज्योति कुमार माहेश्वरी (चेयरमैन, इस्कॉन मंदिर, जयपुर), प्रमोद चौरडिया जैन (संरक्षक, समर्पण संस्था), योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय (हॉलिस्टिक लाइफ कोच), डॉ. सतीश शर्मा (निदेशक, ग्लोबल फ़ाउंडेशन), अपर्णा वाजपेयी (आस्थिका एंटरटेनमेंट की संस्थापक), और हरज्ञान सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, शराबबंदी आंदोलन) सहित अन्य गणमान्य नागरिक।
विशेष प्रस्तुति में गायिका अपर्णा वाजपेयी और गीतकार रमेश बैरवा ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया रेडियो एंकर शिवाली गुप्ता ने किया।
समारोह में संस्था ने श्रोताओं को प्रमाण पत्र भेंट किए और अध्यक्षता सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता मोहनलाल बारूपाल ने की। उन्होंने कहा, “दूसरों के लिए जीया हुआ जीवन अमर हो जाता है।”
अन्य प्रमुख अतिथि:
शंकरलाल बैरवा (LIC MDRT), रविन्द्र वर्मा (रणजी क्रिकेट खिलाड़ी), कमलेश बैरवा (निरंकारी कन्स्ट्रक्शन्स), और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत अंजली माल्या और सुवज्ञा माल्या द्वारा समर्पण प्रार्थना के साथ हुई।