ईयर फोन में ब्लास्ट होने से बालक घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती भाकलिया गांव में खेत पर झूला झूलते वक्त ईयर फोन में ब्लास्ट होने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, बालक को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे । मिट्ठू लाल तिवारी ने बताया कि भाकलिया गांव में लादू लाल माली परिजनों के साथ खेत पर गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे, इसी दौरान 12 वर्षीय पुत्र राहुल झूला झूल रहा था, तभी पेंट की जेब में पड़ा ब्लूटूथ वाले ईयर फोन में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी बैटरी के फूटने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार किया जा रहा है, अगर ईयरफोन कान में ब्लास्ट होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।।













