(भीलवाड़ा ब्यूरो), स्मार्ट हलचल.19 नवंबर 2025भीलवाड़ा जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम भगतपुरा के पास बंक्याराणी माताजी मंदिर मार्ग पर एक ईको कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। चालक महेंद्र मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि लगभग 12 कार्टन शराब जब्त की गई। एसपी धर्मेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जो अपराधियों की धरपकड़ पर केंद्रित है।घटना 18 नवंबर 2025 को हुई, जब थाना शम्भूगढ़ के एसयूआई राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम भगतपुरा से आमेसर की ओर जा रहे थे। बंक्याराणी माताजी मंदिर के चैराहे के पास उन्हें आरजे 06सीजी 2361 नंबर वाली ईको कार दिखी, जिसकी डिग्गी में शराब के कार्टन लदे नजर आए। एसयूआई ने वाहन रोका तो चालक ने अपना नाम महेंद्र मेवाड़ा (उम्र 26 वर्ष, निवासी: बरसनी, थाना शम्भूगढ़) बताया। शराब की तस्करी के लिए लाइसेंस-पर्मिट मांगा तो उसके पास कुछ नहीं मिला।जब्त शराब का विवरणपुलिस ने वाहन की डिग्गी की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब मिली:12 कार्टन रम (1 लीटर पॉच प्रत्येक),5 कार्टन व्हिस्की (180 एमएल पॉच),1 कार्टन मैजिक मोमेंट पॉच,1 कार्टन रॉयल स्टाग।कुल मिलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में तस्करी का इरादा स्वीकार किया, जबकि अनुसंधान जारी है।पुलिस की सतर्कता से सफलताएसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य आरपीएस और वृताधिकारी गुलाबपुरा जितेंद्र सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी शम्भूगढ़ मोतीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में एसयूआई राजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल सत्यनारायण (301), कांस्टेबल अमरचंद (1585), चालक ओमप्रकाश यादव (केट 112) शामिल थे। एसपी ने कहा, “विशेष अभियान से शराब माफिया पर नकेल कसी जा रही है; ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।”घटना से स्थानीय स्तर पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। किसान और ग्रामीणों ने पुलिस की तारीफ की, लेकिन मांग की कि ऐसे अपराधों पर कड़ी सजा सुनिश्चित हो। आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा, जबकि पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।


